नगर निगम में वर्तमान बोर्ड की पहली कार्यकारिणी की अंतिम बैठक आदि जवाहर भवन में महापौर मौहम्मद फुरकान की अध्यक्षता में सपन्न हुयी। इस कार्यकारिणी का मुख्य एंजेण्ड नयी कार्यकारिणी के गठन से पूर्व 6 सदस्यों को बाहर करने व नये सदस्यों के चुनाव था।
कार्यकारिणी बैठक में महापौर मौहम्मद फुरकान व नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने संयुक्त रूप से नगर निगम अधिनियम के अनुसार कार्यकारिणी के छह सदस्यों को निकालने के लिये ड्रा निकाला गया। कार्यकारिणी के वर्तमान 12 सदस्यों में से रिज़वान हुसैन वार्ड 39, पुष्पेन्द्र जादौन वार्ड 52, दीपू शर्मा वार्ड 59, देव कुमार वार्ड 04, शायरा बनो वार्ड 37 तथा नीलेश उपाध्यय वार्ड-22 के नामों की स्लिप निकाली गयी।
सचिव सचिवालय विनय कुमार राय ने बताया कि निकाले गये ड्रा के अनुसार शेष सदस्य वीरेन्द्र सिंह, इमरान खान, नरेद्र कुमार सैनी, मुशर्रफ हुसैन महज़र, श्रीमती योगेश देवी, सुबोध शर्मा के साथ नये 6 अन्य सदस्यों का चुनाव आगामी बोर्ड बैठक में पार्षदों की सहमति के अनुसार किया जायेगा। बैठक में कार्यकारिणी के 12 सदस्यों में से मात्र दो सदस्य इमरान खान व दीपू शर्मा अनुपस्थित थी।
सभापति यादव मीडिया प्रभारी ने बताया कि पार्षदों के प्रश्नों के उत्तर विभागों द्वारा पूर्व में पार्षदों को प्रेषित किये गये तथा प्रस्तावों व सुझावों पर विस्तृत रूप से कार्यकारिणी के सदस्यों ने चर्चा की व अधिकांश प्रस्ताव सर्वसम्मिति से पारित हुये। कार्यकारिणी द्वारा सहायक अभियन्ता एनके कनौजिया को सर्वसम्मिति से एक साल अथवा अग्रिम व्यवस्था शासन स्तर से उनका प्रिितस्थानी न आने तक जलकल विभाग में कार्य मानदेय पर करेगें।
कार्यकारिणी बैठक में निर्धारित एजेण्डा पर विस्तृत चर्चा के पश्चात् जनहित सुझावों पर कार्यकारिणी समिति की सहमति के पश्चात् आगामी बोर्ड बैठक में रखा जायेगा।
कार्यकारिणी बैठक में सचिव सचिवालय विनय कुमार राय, मुख्य अभियन्ता कैलाश सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शिव कुमार, अधिशासी अभियन्ता रमाकान्त राम, लेखाधिकारी राजेश कुमार गौतम, सहायक अभियन्ता अतर सिंह, कर अधीक्षक सभापति यादव, नगर निगम कर्मचारी संघ अध्यक्ष संजय सक्सैना, अंकित, अहसान सतीश, रामबाबू, देवेश पाण्डे सहित अनेकों उपस्थित थे।